Wednesday, 24 December 2025
अंतरिक्ष में भारत का बाहुबली (LVM Mark6)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) ने अपने इतिहास में एक और अध्याय जोड़ा है जिससे दिनांक 24/12/2025 को अपने प्रक्षेपण यान LVM Mark6 के द्वार अमेरिकी अंतरिक्ष संचार उपग्रह ब्लूवर्ल्ड ब्लॉक-2 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित कर अंतरिक्ष की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया जो भारत से लांच किया गया सबसे भारी उपग्रह है जिसका वजन लगभग 6100 kg है! गौरतलब है कि इसरो द्वारा इससे पूर्व भी इस यान से चंद्रयान-2, चंद्रयान-3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है! यह भारत की भारी उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपण क्षमता और विश्वास को रेखांकित करता है! LVM Mark प्रक्षेपण यान तीन चरणों का है जिसमें पहला चरण ठोस ईधंन(Solid Booster) और दूसरा चरण द्रव ईधंन(Liquid Booster) और तीसरा चरण में क्रायोजेनिक इंजन ( cryogenic upper stage) होता है! जिसमें लिक्विड हाइड्रोजन और लिक्विड ऑक्सीजन का मिश्रण होता है ! ब्लूवर्ल्ड ब्लॉक-2 इसरो की व्यावसायिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और अमेरिकी कंपनी AST स्पेस मोबाइल कंपनी के समझौते का हिस्सा है! इस सेटेलाइट के द्वारा बिना मोबाइल टावर के और एरिया में नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाना है इस उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद इसरो के व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि होगी और भारत को भारी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने में आसानी होगी?! अगर इस गति को दूरदर्शी नीतियों और निजी भागीदारी और वैश्विक सहयोगों को आगे बढ़ाया जाए तब भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक उभरती हुई महाशक्ति ही नहीं बल्कि निसंदेह नेतृत्वकारी राष्ट्र के रूप में पहचाना जाएगा! Visit
Subscribe to:
Comments (Atom)